यातायात पुलिस की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुजगहन के छात्र- छात्राओं को पढ़ाया यातायात का पाठ

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। अभियान के तहत आज यातायात टीम के द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यायल मुजगहन में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।

सउनि. नरेन्द्र साहू के द्वारा छात्र-छात्राओं सड़क दुर्घटनाओं से बचना के उपाय के संबंध में बतायें कि रोड पर झुंड में ना चले, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करें, रास्ते पर पैदल चलते हुये बाते ना करें, रोड क्रास करते समय दायें-बायें देकर खाली रास्ता मिलने पर ही रोड क्रास करें, निजी वाहन से सफर के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से पहने, स्कूल आते समय अपना पुरा ध्यान रोड पर रखे दायें-बायें देखते हुए ना चले इस तहत की छोटी-छोटी सवाधानी रखने से समावित सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने व दुसरो को भी पालन करने बताया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जावेगा।

यातायात पुलिस सभी आमजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों से अपील करती है, कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें। उक्त यातायात पाठशाला कार्यक्रम में 170 छात्र-छात्राएँ प्राचार्य श्री ऋषिकांत सिन्हा नवीन साहू अन्य शिक्षकगण तथा यातायात शाखा से प्रधान आरक्षक हीरे सिंग सोरी आरक्षक अनिल साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications