कुरूद। शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरूद में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों गेड़ी दौड़, पिट्टूल, बिल्लस, खो , कबड्डी आदि का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति एवं के संरक्षण के लिए नए नए कार्य और योजनाएं ला रही है जिसमें से ही अपने खेलों को भूल चुके बच्चों और युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ी औलाम्पिक खेल दूसरा वर्ष छत्तीसगढ़ की संस्कृति के सहेजने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
सभापति मनीष साहू ने छत्तीसगढी में संबोधित करते हूये कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक के आयोजन से जहां परंपरागत पुरानी खेलो को जानने व खेलने का अवसर मिल रहा है वही सभी उम्र के प्रतिभागियों को ओलंपिक में भाग लेकर अपना जौहर दिखाने का मौका मिल रहा है।*
आयोजन के मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत ,श्रीमती मंजू प्रमोद साहू उपाध्यक्ष नप ,मनीष साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति , आशीष शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,प्रमोद साहू उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी उमेश साहू सभापति उत्तम साहू पार्षद संतोष प्रजापति सीएमओ दीपक खाड़े , प्राचार्य मीनेश सिंग थे।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने प्रतिभागियों को तिलक लगाकर एवं माला लगाकर शुभकामनाओं के साथ किया साथ ही अतिथियों में 18से 40 और चालीस से अधिक आयु वर्ग के बाटी खेल में शिरकत भी की । बाटी प्रतियोगिता मे 18 से 40 वर्ष वर्ग में उमेश साहू, विजय यादव ,सौरभ चंद्राकर, नवीन चंद्राकर, तुकेश साहू ने भाग लिया तो बाटीके खेल का 40 से अधिक आयु वर्ग में मनीष साहू प्रमोद साहू, संतोष प्रजापति मजा उठाया। लंगडी दौड़ 0-18 मे नम्रता साहू, गुंजन साहू, साधना साहू, दुर्गेश्वरी साहू, भोज कुमारी, प्रिया साहू कावेरी साहू ने की ,100 मीटर दौड़ में मयंक चंद्राकर, अर्ध चंद्राकर, मेहुल गोस्वामी ने दौड़ लगाई।
आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के उमेश साहू, सूर्या चंद्राकर, तुकेश साहू, अजय साहू व नगर पंचायत के उपयंत्री भोजराज सिन्हा, विजय यादव, रघु मंडावी, नवीन चंद्राकर, वासु सिन्हा एवं खेल अधिकारी शेष नारायण देवांगन व स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
