धमतरी। अमेठी में ग्राम पंचायत व राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आज छत्तीसगढ़ियाँ ओलम्पिक का शुभारम्भ किया गया.कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ,अध्यक्षता जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव, विशिष्ठ अतिथि गैंदराम साहू सेक्टर अध्यक्ष, केकती अग्रवाल सरपंच अमेठी, माणिक साहू उपसरपंच,हबीब कुरैशी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता कानीडबरी रहे.
इस मौके पर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ियो का मान सम्मान बढ़ाया है.हमारी संस्कृति परम्पराओ को सहेजने का काम किया है.हरेली तिहार के साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुवात की गई है.जिसके माध्यम से स्थानीय संस्कृति और खेलो को पुनर्जीवित किया जा रहा है.इस कार्य में राजीव गांधी युवा मितान क्लब सहित समस्त प्रदेश वासियो का सहयोग मिल रहा है.छत्तीसगढ़ियाँ ओलम्पिक मील का पत्थर साबित हो रहा है.बचपन में हम सभी ने भौरा बांटी गिल्ली डंडा जैसे कई खेल खेले हैं उन खेलो से हमारी संस्कृति और भावनाये जुडी हुई है लेकिन समय के साथ लोग उक्त खेलो से दूर हो गए थे जिन्हे छत्तीसगढिया ओलम्पिक के माध्यम से पुनः बचपन का अहसास कराया जा रहा है.