धमतरी। फिरौती और चोरी दो जैसे बड़ी मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने में धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता के लिए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ एच.शेख एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर को मोह.जावेद, मो.शफी, सहित मोह.सलीम रोकड़िया एवं मोह. तनवीर उस्मान और अन्य लोगों के द्वारा किया गया सम्मान किया गया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शन किया गया
