कुरुद में मिसाइलमैन डॉ.कलाम जी पुण्यतिथि पर किया नमन, हुआ वृक्षारोपण

कुरुद। गुरुवार को नगर पंचायत कुरुद के तत्वाधान में नेशनल हाईवे स्थित आक्सीजन गार्डन में डॉ ऐपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों व गणमान्य जनों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतो ,विचारों व याद देशहित मे किए गए कार्यो को याद कर शत-शत नमन किया

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि डॉ.कलाम जी अपने समय के महान वैज्ञानिक थे। उन्हें मिसाइलमैन के नाम से जाना जाता है। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति भी रह चुके है। नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने बताया कि डॉ.कलाम जी ने अपने दौर में युवाओं व छात्रवर्गो को लक्ष्य बनाकर चलने व कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की बात पर बल दिया था।

इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या कश्यप , गोकुल साहू ,रोशन चन्द्राकर, सन्तोष प्रजापति, उमाशंकर साहू , लव चन्द्राकर, तकेश साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications