नाबालिग से छेड़खानी एवं जान से मारने कि धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। नाबालिग के साथ छेड़खानी एवं जान से मारने कि धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ने में कुरुद पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत रविवार को रात्रि करीब 10.30 बजे आरोपी हरीश साहू ने पीड़िता के घर अंदर घुसकर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने की पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना कुरूद में धारा – 456,354, 506 भादवि०, एवं 08,12 पाक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी हरीश साहू पिता संतोष साहू कुरूद का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केवट,सउनि. संतोषी नेताम,सुरेश नंद, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र लारेन, आरक्षक गहेश्वर साहू,का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications