कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली धमतरी जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 की तैयारियों के संबंध में बैठक

धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण एवं मिजल्स रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए 5 साल तक के बच्चों के टीकाकरण करने की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि इस अभियान का प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर और तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का हेडकाउंट सर्वे के बाद लेफ्ट आउट लाभार्थियों की ड्यूलिस्ट तैयार करने और ड्यूलिस्ट अनुसार चिन्हांकन करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications