पोस्टर पंपलेट के माध्यम से हाई स्कूल मेघा के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता साइकल रैली

धमतरी। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता सायकल रैली निकाली गई। रैली हायर सेकंडरी स्कूल से शुरू हुई, जो गांव के मुख्य-मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में अंकल आंटी मान जाओ, वोट देने जरूर जाओ, बच्चा-बच्चा करे पुकार वोट देना अबकी बार जैसे नारे लगाए गए।शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं के द्वारा पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गयाl जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म6 ,मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु फार्म 7, सूची में नाम पता फोटो ठीक करवाने हेतु फार्म8 की जानकारी प्रदान करते हुए लोकतंत्र है देश की शान यही कराए मतदान की ज्ञान, वोट हमारा अधिकार है नहीं करें इसको बेकार, 18 वर्ष होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, लोकतंत्र की है पहचान मत मतदाता और मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता के नारे के साथ रैली निकाला गया एवं पोस्टर पंपलेट चिपकाया गया इस अवसर पर प्राचार्य एस के साहू , रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवधराम साहू,विद्या साहू, पीटीआई दिलीप कुमार साहू, इको क्लब प्रभारी कीर्ति लता साहू, संकुल समनवयक एच डी साहू अमितकंवर, प्रीतम साहू,भावना चावड़ा, टुकेश्वरी ,जयंत कुमार साहू किरण साहू दीपेश कोसरियाएन के बनपेला एवं छात्र छात्राओं धात्री, जिज्ञासा, भुमिका, लोमेश्वरी, वैष्णवी, नीलम डोमेश, संजय, टाकेश्वर रोमा वीना , होस्मिता दीपिका लक्ष्मी चुनेश्वर पूर्वांश ग्रामिंजनो का भरपूर सहयोग रहा l

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications