हाथी ने कमार पारा में जमकर मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

धमतरी। जंगली हाथी लोगों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गया है मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलोरा के आश्रित कमार पारा में रात करीब 10:00 बजे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथी ने तीन कमार के घरों पर घुसकर किसी का झोपड़ी तो किसी का दरवाजा या गेट को तहस-नहस कर दिया है, जानकारी अनुसार हाथी के इस उत्पाद से विनोद कमार,कुशल कमार,और पवन कमार के घरों को क्षति हुई है।हाथी के इस आतंक से पूरा कमार बस्ती सहमे हुए हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications