अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल

धमतरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से से 45 पौवा में देशी मशाला,18 पौवा देशी प्लेन शराब,देशी महुआ शराब 4 लीटर जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल धमतरी दाखिल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी. भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा नजर रख लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी हेतु देहात क्षेत्र रवाना हुआ था कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सलोनी में अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं कि सूचना पर ग्राम सलोनी में येन कुमार साहू पिता गंगादीन साहू उम्र 45 वर्ष साकिन सलोनी, विष्णु ध्रुव पिता तीजू राम ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन सलोनी को देशी मशाला एवं प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 45 पौवा देशी मशाला एवं 18 पौवा देशी प्लेन शराब और प्रयुक्त वाहन टीव्हीएस जुपिटर जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 41/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एक अन्य मामले में आरोपी लिलेश कुमार सिन्हा पिता स्व.सुमरन सिन्हा उम्र 26 वर्ष,साकिन सलोनी के कब्जे से 4 लीटर अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे देशी महुआ शराब किमती 400/- रूपये एवं बिक्री7 रकम 220/- रुपये कुल 620/- रूपये जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना केरेगांव के अप.क्र.40/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश कर जेल धमतरी दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना केरेगांव सउनि० प्रदीप सिंह,प्रधान आरक्षक डिकेश सिन्हा, विनोद नेताम,आरक्षक हीरु मंडावी,भावेश दास मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

Notifications