शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम
धमतरी। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा नवमीं एवं दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूची जागृत करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा विज्ञान पहेली प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन आगामी 10 दिसम्बर, दिन रविवार को सुबह 10 से 11.30 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 8 सितम्बर तक निःशुःल्क ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परीक्षा के लिए स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में जिले के सभी मान्यता प्राप्त उच्च, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नवमीं एवं दसवीं में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं, जो क्रमशः आठवीं एवं नवमीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हो, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा आवेदन सह अंकसूची विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर, प्राचार्य द्वारा परीक्षा केन्द्र में आवेदन पत्र सह दस्तावेज 11 सितम्बर तक जमा किया जाएगा तथा परीक्षा केन्द्र द्वारा एससीईआरटी में नॉमिनल रोल एवं हार्ड कॉपी/सीडी 15 सितम्बर तक जमा की जाएगी। जिले में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर प्रथम 20 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने परिषद् के दिए गए निर्देशों के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश शासकीय/अशासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को दिए हैं।