Dhamtari : मॉक ड्रिल के जरिए बताया गया बाढ़ से बचाव के तरीके

धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन में आज एनडीआर एफ, नगर सेना एवं राज्य प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक गंगरेल बांध में मॉक ड्रिल के जरिए बाढ़ से बचाव के तरीके बताए गए। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से एनडीआरएफ की टीम जिले के विभिन्न स्कूलों में आपदा संबंधी प्रशिक्षण दे रही है। इसी कड़ी में आज गंगरेल बांध में मॉक ड्रिल कर स्पीड बोट, लाईफ जैकेट एवं अन्य आधुनिक उपकरणों से बाढ़ से बचाव का संयुक्त अभ्यास किया गया। इस दौरान टीम द्वारा डूबे हुए व्यक्ति के फेफड़ों से पानी निकालने की विधि, सीपीआर, घर में पड़े हुए अनुपयोगी वस्तुओं से फ्लोटिंग डिवाइस बनाकर पानी में तैरने की विधि सिखाई गई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, जिला कमांडेंट नगर सेना श्री सुनील शुक्ला, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ श्री पवन जोशी सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, स्काउट, गाईड, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, मेडिकल टीम व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications