श्री राम हिंदू संगठन का ग्राम देमार में हुई बैठक

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले श्री राम हिन्दू संगठन धमतरी की बैठक गत रात्रि ग्राम देमार में आयोजित हुआ। श्री राम हिन्दू संगठन के जिला पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित बैठक में ग्रामीण युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

संगठन के कोमल संभाकर व प्रवीण साहू ने बताया की श्रीराम हिंदू संगठन के निर्माण से अबतक विगत वर्षो से गौ रक्षा, घर वापसी व लोगो को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार कर रही है। जिसके फलस्वरूप लोग ज्यादा से ज्यादा श्री राम हिंदू संगठन का सदस्यता ग्रहण कर अपने धर्म रक्षा के लिए आगे आ रहे है और दूसरो को भी अपने धर्म के प्रति प्रेरित कर रहे है। गांव गांव में लगातार बैठकों के माध्यम से लोगों को अपने धर्म, अपने संस्कृति के लिए जन जागरूकता कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

इस बैठक में आगंतुक महत्वपूर्ण त्यौहार गणेशोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व नवरात्रि पर्व को बड़े धूम धाम व वृहद स्तर पे मानने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर राम हिंदू संगठन के प्रवीण साहू , कोमल संभाकार , संजू यादव , आकाश नाग , भावेश तथा ग्राम देमार से भागवत मीनपाल नीरज मीनपाल,पवन साहू,शुभम चांद युवराज ढीमर और कई युवा उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications