धमतरी। राजीव युवा उत्थान योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 अभ्यर्थी, जिसमें 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है और जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आगमी 29 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन जमा करने के लिए वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा http://hmstribal.cg.nic.in का अवलोकन कर जानकारी डाउनलोड किया जा सकता है।
