धमतरी। कांग्रेस के संकल्प शिविर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के नगरी-धमतरी-कुरूद के दौरे पर रहे। इस दौरान दोपहर में मुख्यमंत्री धमतरी के पुरानी कृषि उपज मंडी (संकल्प शिविर स्थल) पहुंच कार्यकर्ताओं व नेताओं में जोश का संचार किया, और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि प्रदेश सभी का है, सभी यहां भाईचारे के साथ रहें, यहां नफरत की दुकान नही खुलने दी जाएगी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार को भी घेर कर कटघरे में खड़ा किया!
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। वहीं स्थानीय नेता भी खुद को रिचार्ज करते दिखे। अपने संबोधन पश्चात मुख्यमंत्री ने स्वयं स्थानीय नेताओं का नाम लेकर उनका जयकारा करवाया।