सीडब्ल्यूसी की नई टीम की घोषणा, मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलो देवी नेताम का नाम शामिल

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. खड़गे ने अपनी टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है. इसके अलावा गांधी परिवार के तीनों चेहरों को कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया है.

इस टीम में खड़गे के बाद सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम है. . छग से मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलो देवी नेताम का नाम शामिल है.

1- मल्लिकार्जुन खड़गे

2- सोनिया गांधी

3- डॉ. मनमोहन सिंह

4- राहुल गांधी

5- अधीर रंजन चौधरी

6- एके एंटनी

7- अम्बिका सोनी

8- मीरा कुमार

9- दिग्विजय सिंह

10- पी चिदंबरम

11- तारिक अनवर

12- ललथनहवला

13- मुकुल वासनिक

14- आनंद शर्मा

15- अशोकराव चव्हाण

16- अजय माकन

17- चरणजीत सिंह चन्नी

18- प्रियंका गांधी वाड्रा

19- कुमारी शैलजा

20- गईखंगम गंगमई

21- एन रघुवीरा रेड्डी

22- शशि थरूर

23- ताम्रध्वज साहू

24- अभिषेक मनु सिंघवी

25- सलमान खुर्शीद

26- जयराम रमेश

27- जितेंद्र सिंह

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications