धमतरी शहर के रिहायशी इलाका में घुसा भालू, मचा हड़कंप

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी शहर के रिहायशी इलाका में भालू घुसने से शहर में हड़कंप मच गया था। सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची।
भालू को पकड़ने करीब 9 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। आखिर में भालू को बेहोशी वाला इंजेक्शन मार कर पकडा गया। वहीं भालू के देखने लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा था ।

.बताया जा रहा है कि अलसुबह एक भालू सिहावा रोड होते मकई चौक के पास गुरूव्दारा के पीछे झाडियों में छुप गया था, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी,.फिर भालू को बेहोश करने के लिए रायपुर से टीम बुलाई गई। टीम के द्वारा घंटों मशक्कत कर गन से बेहोशी वाला इंजेक्शन भालू को बेहोश किया गया, जिसके बाद वन अमला ने भालू को पकड़ा और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। बहरहाल भालू के द्वारा किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है ।

Leave a Comment

Notifications