धमतरी। संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप ) अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस और स्वीप कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राचार्य डॉ डी के राठोर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जा रहे हैं ।
इस तारतम्य में गुरुवार को कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी धमतरी तथा ज़िला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी के निर्देशन में संचालित जागरूकता कार्यक्रमों के तहत महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रास, एन सी सी, के प्रभारी तथा सभी स्वयं सेवकों ने अपने वाट्स अप स्टेटस में ज़िला धमतरी के द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संबंधी जानकारी युक्त पोस्टर लगाने का अभियान चलाया है।
इसके तहत सभी छात्र इस पोस्टर को अपने वाट्स अप स्टेटस में शेयर करेंगे, जिससे अधिक से अधिक नए मतदाताओं तक मतदाता सूची पुनरीक्षण की तिथि और प्रक्रिया की जानकारी पहुँच सके। रेड क्रॉस प्रभारी श्री हरी राम साहू के द्वारा अस्सेंबलि में सभी छात्रों से अपील किया तथा स्वयं भी अपने स्टैट्स में अपलोड किया।इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, सुश्री रेणु पाटले, तथा श्री विजय कुमार और रा से यो तथा यूथ रेडक्रोस्स के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।