एकावारी के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

धमतरी @ संदेश गुप्ता ।बोराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकावारी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है,जिसकी पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि भी की है। फिलहाल नक्सली का नाम नहीं बताया गया है। घटना की सूचना के बाद एसपी रवाना हो गए हैं। यह धमतरी और गरियाबंद के साथ सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले के नगरी ब्लॉक में नक्सलियों की मौजूदगी का अक्सर पता चलता रहता है और नक्सली घटनाएं भी सामने आती रहती है। पिछले कुछ समय से जिले के जंगलों से नक्सली हलचल की खबरे आ रही थी, विशेष रूप से सत्यम गावड़े की टीम की मौजूदगी की खबर रहती थी। मगर कोई नक्सली वारदात सामने नहीं आई थी।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रायपुर रेंज के आईजी से आरीफ हुसैन को इनपुट मिली कि बोराई थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सली मौजूद है उनके निर्देश पर धमतरी और गरियाबंद पुलिस के साथ सीआरपीएफ का विशेष दल भेजा गया। इस दौरान नक्सलियों से उनका सामना हो गया। जिसमें एक नक्सली का एनकाउंटर हुआ है। यह मुठभेड़ बोरई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में हुई है। घटना की सूचना के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर भी मौके के लिए रवाना हो गए।घटनास्थल से नक्सली सामग्री और पुरुष नक्सली का शव भी बरामद हुआ है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वहां पर लगभग 25 से 30 नक्सली होने की खबर थी। आगामी चुनाव में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। एनकाउंटर से नक्सलियों के हौसले जरूर कमजोर होंगे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications