Dhamtari : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् दावा-आपत्ति अब 11 सितम्बर तक

धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी के मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम अवधि 31 अगस्त 2023 तक थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 तक किया गया है। इसी तरह दावा-आपत्तियों का निराकरण 29 सितम्बर तक किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 4 अक्टूबर को किया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 2 सितम्बर एवं 3 सितम्बर को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले या इससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या शादी, विवाह अथवा अन्य कारणों से गांव में निवास नहीं करते हैं, उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटने का कार्य भी किया जाएगा। ऐसे मतदाता जिनके नाम, रिश्ते, उम्र, सरनेम एवं जन्मतिथि में त्रुटि है, उन मतदाताओं का नाम प्रारूप 8 भरकर संशोधन किया जाएगा तथा ऐसे मतदाता जो एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र की सीमा में निवास कर रहे हैं, उन मतदाताओं का स्थान परिवर्तन करने का कार्य भी किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications