Dhamtari : पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 6 सितम्बर को

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में गत 4 से 12 अगस्त तक जिले में मतदान जागरूकता संबंधी मैस्कॉट (कार्टून कैरेक्टर), लोगो, स्लोगन, जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। उक्त संबंध में चयन समिति द्वारा ई-मेल के माध्यम से प्राप्त सभी एन्ट्रीज का अवलोकन एवं परीक्षण के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाना है। इसके मद्देनजर आगामी 6 सितम्बर को सुबह 11 बजे से जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाईवलीहुड कॉलेज) के कमरा नंबर 5 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सहायक नोडल अधिकारी स्वीप शैलेन्द्र गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उक्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी के समक्ष परिणाम जारी करके पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें