कुरूद थाने में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, मचा हड़कंप

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी के कुरूद थाने में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत होने से हड़कंप मच गया है। वहीं मौत से गुस्साए परिजन और भाजपाईयों ने नेशनल हाईवे 30 कुरूद में चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की न्यायिक जांच कराने के आश्वासन के बाद परिजनो ने प्रदर्शन समाप्त किया।

बताया जा रहा है कि कुरूद के वार्ड क्रमांक 2 निवासी शिवचरण चक्रधारी को शराब बेचने के आरोप में कुरूद पुलिस थाने लेकर आई थी, इसी दौरान मृतक चलते-चलते अचानक गिर गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है,जिसके चलते परिजनों और भाजपाईयों ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग की है,साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि मिर्गी से शिवचरण की मौत हुई है, साथ ही कहा कि मामले की न्यायिक जांच कराई जायेगी।

Leave a Comment

Notifications