समान हिस्सेदारी और ओबीसी सुरक्षा कानून लेकर ही दम लेंगे: अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

ओबीसी दिवस में हज़ारों लोग शामिल हुए

धमतरी। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति छ.ग. के तत्वावधान में पिछड़े वर्गों के गौरवशाली ऐतिहासिक संघर्ष, परंपरा, संस्कृति और स्वाभिमान का त्यौहार ओबीसी दिवस में हज़ारों लोग शामिल हुए जिनका उत्साह देखने लायक था, इस अवसर पर जातिगत जनगणना नहीं करवाने को ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डी एन. साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू सिपाही यादव, डी पी साहू समेत कई दिग्गजों ने कहा कि ओबीसी दिवस के अवसर पर भारतव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्यागमूर्ति आर एल चंदापुरी की मूर्ति अनावरण ने देशभर के लोगों को आकर्षित किया है, किंतु प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को उनके हक से वंचित रखते हुए पूर्व निर्धारित 27 प्रतिशत की जगह मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण (प्रतिनिधित्व) दिया जाना गैर संवैधानिक है |

समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने ओबीसी सुरक्षा अधिनियम एवम समान हिस्सेदारी दिलाने सहित सात बिंदुओं का प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी ने हाथ उठाकर ध्वनिमत से पारित कर प्रति संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि को सौंपा कर आगामी विधानसभा चुनाव की घोषण पत्र में शामिल करवाने का मांग उठाते हुए कहा कि हम आबादी के अनुसार 52% हिस्सेदारी व ओबीसी प्रोटेक्शन एक्ट लेकर ही दम लेंगे

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications