धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ एवम जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन पर जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिव्यांगों के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए संचालित संस्था एक्जेक्ट फाउंडेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 साल के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई। साथ ही प्रलोभन मुक्त मतदान संबंधी नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष, सहयोगी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।