धूम धाम से मनाया गया पोला पर्व, छोटे बच्चे दिखे नांदिया बैला के साथ

धमतरी। धमतरी शहर और ग्रामीण अंचल में पोला पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बीती रात ग्रामीण इलाके में पोला पर्व के पहले गरब पूजा की गयी..छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पोला तीजा के चार दिन पूर्व मनाया जाता है। गुरूवार को पूरे अंचल में पोला का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। छोटे बच्चे नादिया बैला और मिट्टी से बने पोला के खिलौने खेलते हुए नजर आए। पोला पर्व वैसे तो खेती किसानी से जुड़ा हुआ पर्व है। पोला पर्व के पहले रात ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गांव में गरब पूजा की गई। यह पूजा गांव के सभी देवी-देवताओं में हुई, और खेत में अच्छी फसल होने की कामना की गई। पोला के चौथे दिन तीजा पर्व मनाया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications