केंद्रीय विद्यालय धमतरी के छात्रों ने कला उत्सव संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

धमतरी @ संदेश गुप्ता। एक भारत श्रेठ भारत एवं कला उत्सव के अंतर्गत सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर के.वि.नं. 01 में संपन्न हुई, जिसमें पूरे रायपुर संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के चुने हुए विद्यार्थी कलाकारों ने विद्यालय के कला शिक्षक योगेश नेताम के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया | केंद्रीय विद्यालय धमतरी के दो विद्यार्थी मयंक यादव कक्षा 11वीं व जान्हवी ध्रुव कक्षा 10वीं ने कला उत्सव के अंतर्गत त्री आयामी दृश्य कला में छात्र एवं छात्रा वर्ग क्रमशः में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का साथ में पुरे धमतरी नगर का नाम रौशन किया है |

अब ये दोनों विद्यार्थी 31 अक्टूबर को कोलकाता में होने वाले राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे | ज्ञातव्य हो की विगत वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी हिस्सेदारी जमा चुके है | विद्यालय में छात्र पुरे वर्षभर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य क्रिया-कलाप के अंतर्गत विद्यालय कला शिक्षक नेता के मार्गदर्शन में अनेक कलात्मक हुनर सीखते है जिसक ही परिणाम है की विद्यालय को यह शानदार सफलता मिल पाई है | छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.एल .साहू , डी.आर. साहू पी.जी.इंग्लिश, श्री एस.के. पाण्डेय तथा कला शिक्षक श्री योगेश नेताम के अलावा समस्त शिक्षकों ने क्षात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की |

Leave a Comment

Notifications