योग्यता के साथ चरित्र जीवन की नींव- संत गुरु भूषण साहेब

धमतरी। देवपुर के आत्म अनुभूति ध्यान शिविर के द्वितीय दिवस विशेष शिविर में भोथली और खरेंगा विद्यालय से बच्चे पहुंचे थे, पूज्य श्री ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि योग्यता के साथ चरित्र उज्जवल होना जीवन की सफलता है बिना चरित्र जीवन ऐसा है जैसे बिना आत्मा के प्राण। हम किसी भी क्षेत्र में सफल हो वहां पर भी एक संपूर्ण सफल व्यक्तित्व के लिए चरित्र परम आवश्यक है।

कार्यक्रम के संरक्षक संत रविकर साहेब ने कहा सभी के अंदर अनंत शक्ति समाहित है बस हमें उसे केंद्रित कर अपने लक्ष्य में लगाना चाहिए तो सफलता निश्चित है हर व्यक्ति के अंदर सभी प्रतिभा समाहित होता है। हम जिस प्रतिभा को दिशा देते हैं वह हमें प्राप्त हो जाता है। इस अवसर पर रायपुर युवा फाउंडेशन से एम. राजीव राव सुप्रीन टेंडेंट जो युवा के संस्थापक है जिन्होंने युवा परिचर्चा के साथ-साथ युवा ऊर्जा का संरक्षण और कैरियर गाइडेंस पर मार्गदर्शन दिया । युवा फाउंडेशन के माध्यम से 20 हजार बच्चों को अभी तक निशुल्क कोचिंग रायपुर में दिया जा चुका है साथ ही उसमें से 400 बच्चे यूपीएससी आदि विभिन्न सर्विस में सिलेक्ट हो चुके हैं।

इस शिविर के अवसर पर बच्चों को नशा निषेध एक्टिविटीज नशा निषेध संकल्प कराया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक योगाचार्य रमाकांत जी ने योग अभ्यास कराया साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के विभिन्न आयाम पर चर्चा किया। आत्मा अनुभूति ध्यान योग शिविर का समापन 17 सितंबर को सुबह 6 से 7 योग प्राणायाम 7 से 8:30 ध्यान और विचा, समापन सत्र 10 से 1 बजे होगा। उसके प्रसाद गुरु पूजा भोजन भंडारा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications