धमतरी। शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को चौकी बिरेझर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी टोमन खुटेल पिता रतन लाल खुटेल निवासी औरी द्वारा प्रार्थिया के साथ वर्ष 2020 से लेकर अब तक शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर बार बार मना करने के बाद भी जान से मारने कि धमकी देकर शारीरिक शोषण किया गया है की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर में अपराध क्र० 600/23 धारा 376(2)(ढ),506 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका के मार्गदर्शन में एसडीओपी० कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान दिनाँक-24-09-23 को आरोपी टोमन खुटेल पिता रतन लाल खुटेल निवासी औरी,चौकी बिरेझर,जिला धमतरी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी, सउनि.जगदीशसोनवानी, प्रआर०प्रमोद पाण्डेय,आर०भूपेन्द्र पदमशाली,भगवानी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




