धमतरी। शासकीय माध्यमिक शाला धौराभाठा में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं शाला प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम प्रतिज्ञा लिया गया की भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे| गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे| देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे| भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वाला वालों का सम्मान करेंगे| नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे |उसके बाद शाला प्रबंधन समिति सदस्यों के सहयोग से गांव के गलियों में ढोल बाजे के साथ महापुरुषों के फोटो एवं उसकी स्मृति में स्लोगन एवं नारे लगाते हुए घर-घर से मिट्टी कलश में एकत्रित किया गया |शिक्षक उत्तम कुमार साहू द्वारा समुदाय को मेरी मिट्टी मेरा देश योजना के बारे में बताया गया कि गांव से मिट्टी एकत्रित करके इसे विकासखंड से राज्य से दिल्ली में कलश यात्रा एवं अमृत वाटिका निर्माण में मिट्टी का उपयोग किया जाएगा|
