कुरुद में वीरांगना गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में नारी शक्तियों ने की भगवान श्री गणेश जी की स्थापना

कुरुद @ मुकेश कश्यप। इन दिनों चारों ओर गणेशोत्सव का हर्षोल्लास छाया हुआ है। कुरुद नगर में पहली बार एक नई पहल करते हुए नगर की बेटियों-बहनों ने समिति बनाकर भगवान श्री गणेश जी की स्थापना करते हुए सभी ध्यान खींचा है।

मिली जानकारी अनुसार नगर की समाजसेविका जिज्ञासा सिन्हा के नेतृत्व में कुरुद मातृशक्तियों व बेटियों ने पुराना बस स्टैंड के पास प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी मनमोहक मूर्ति स्थापित कर एक मिसाल पेश की है कि गणेशोत्सव पर्व में केवल पुरूष वर्ग ही बल्कि महिलाएं भी आगे है। जिज्ञासा जी ने अपनी टीम के साथ वीरांगना गणेशोत्सव समिति के नाम से पर्व के प्रथम दिवस गाजे-बाजे के साथ सिद्धि विनायक गजानन स्वामी की मनभावन मूर्ति की स्थापना की।इस मनमोहक मूर्ति में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी झूले में झूलते हुए नजर आ रहे है।स्थल सजावट भी मूर्ति के अनुरूप हुआ है,जो कि मनभावन लग रहा है।नगर के सबसे मुख्य मार्ग में स्थापित होने के कारण यह गणेश स्थापना लोगो का ध्यान खींचती है।सभी वर्ग नगर की बेटियों के इस प्रयास की तारीफ कर रहे है।

जिज्ञासा जी ने चर्चा कर बताया कि हम सभी बहनों ने काफी समय से इसके लिए रूपरेखा तैयार कर लिए थे जो कि आज सार्थक रूप से आपके सम्मुख है। हम सभी पूरे 10 दिनों तक विधिविधान व भव्यता के साथ इस पर्व को मना रहे है।हम सभी आज आठवें दिन महाआरती व अंतिम दिवस गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री गणेशजी को विदा करेंगे।हमारी टीम में शामिल सभी नारी शक्ति कुरुद नगर की ही बहने है।जिसमें सभी पूरी एकजुटता के साथ टीम भावना का परिचय देते हुए बप्पा की भक्ति में शामिल होकर जनकल्याण की कामना कर रहे है।

वीरांगना गणेशोत्सव की ओर से इस पर्व को सहभागिता देने में ज्योति चंद्राकर, जागृति साहू,राखी चंद्राकर, भारती बैस, ममता साहू, कविता चंद्राकर, मोनिका ध्रुव, दुर्गा ध्रुव, नंदा ध्रुव, महेश्वरी ध्रुव, मंजु ध्रुव, तानिया ध्रुव, ख़ुशी ध्रुव, हिरेश्वरी ध्रुव, अंजू ध्रुव, खिलेश्वरी ध्रुव, लेमलता चंद्राकर, पूजा यादव, यामनी साहू, माधुरी साहू, निधि साहू , आरती माखीजा, तृप्ति साहू, शिवंगी साहू, रितु यादव, रिमिका गौतम, निशा वैष्णव, प्रीति ध्रुव, प्रियंका ध्रुव, पूर्णिमा साहू, नीरा निर्मलकर, बिंदिया यादव, दुर्गा साहू, सिम्मी यादव, सुनंदा ध्रुव, किरण पाल, प्रज्ञा माहावर, जिया, संध्या पाण्डे, टिकेश्वरी साहू,पिंकी साहू सहित समिति की सभी नारीशक्तियों का योगदान मिल रहा है।

Leave a Comment

Notifications