अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लीटर वाली 07 जरीकेन में 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 10500 रूपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड पुलिस ने मुखबिर के बताए जगह बोदलबाहरा हाथादहरा नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिकी करते आरोपी संजय उइके रंगे हाथ पकड़ा। जिसके पास से 10-10 लीटर वाली 07 जरीकेन में कुल 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।
एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के हमराह में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू, सउनि० दिनेश सोनकर, प्रआर०गोपी चंद्राकर,आर०गोपाल चंद्राकर,मनोहर गायकवाड़,कमलेश विश्वकर्मा, मआर. गीतांजलि चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications