गौवंश तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। गौवंश तस्करी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिकअप वाहन सहित 06 बछड़े को जब्त किया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 4.6.10 पशु परिरक्षण अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर की शाम करीबन 06:00 बजे टाटा पिकअप क्र० CG 05 C 0204 में 06 बछड़ो को ठूस कर बिना किसी दाना पानी के कुरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे, जिसे रोक कर पूछने पर गोल मोल जवाब देने पर थाना मगरलोड को सूचना देकर गाड़ी को थाना लाया गया, पिकअप का हीरो स्पेलण्डर क० CG 05 V 6416 मे मनोज साहू एंव दसमत पटेल द्वारा पायलेटिंग करते हुये ले जाया जा रहा था जिसके पीछे पीछे पिकअप में यशवंत दिवान एवं हेमंत पटेल पीअप में बैठकर बछड़ा को ले जा रहे थे, हेमंत पटेल द्वारा गाड़ी चलाकर बछडा को कत्लखाना ले जा रहे थे। प्रार्थी रवि साहू पिता गौतम साहू की लिखित आवेदन पर मामला अपराध धारा 4.6.10 पशु परिरीक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध थाना मगरलोड में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सख्त निर्देश दिये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रार्थी एंव गवाह के समक्ष उक्त वाहन में 6 नग बछड़ा का परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्वोज का मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होने से उक्त 06 नग बछड़ा एंव घटना में प्रयुक्त वाहनों को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है।
जप्तशुदा 06 नग बछड़ा का पशु चिकित्सा अधिकारी मगरलोड से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है, प्रकरण में जप्तशुदा 06 नग बछड़ा को सुरक्षार्थ सिरकट्टी आश्रम गौशाला भिजवाया गया है।

आरोपीगण 01. मनोज साहू पिता पदुम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन इंगरा जिला नवरंगपुर उड़ीसा
02. दशमथ पटेल पिता पतिराम पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन इंगरा जिला नवरंगपुर उड़ीसा
03. यशवंत दीवान पिता कनहई राम उम्र 35 वर्ष साकिन आमाचानी थाना मगरलोड जिला धमतरी
04. हेमंत कुमार पटेल पिता सिताराम पटेल उम्र 48 वर्ष साकिन परसवानी थाना मगरलोड जिला धमतरी का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 पशु परिरीक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू, सउनि०अजय बनारसी, प्रआर०जैतराम जोगी,आर०गोपाल चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications