पचपेड़ी एवं भेंडरी में आयोजित किया गया प्रमाणीकरण शिविर

धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार गत दिनों विकासखंड कुरूद के ग्राम पचपेड़ी तथा विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत भेंडरी में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण , कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण चिन्हांकन एवं पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन व मूल्यांकन किया गया। संबंधित जनपद पंचायत की पेंशन शाखा द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व पेंशन हितग्राही उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Notifications