संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन

धमतरी। शासकीय माध्यमिक शाला धौराभाठा(खि)संकुल नवागांव में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी व प्रतियोगिता हुई| प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ बनाकर सीखने सिखाने की प्रक्रिया को कैसे रुचि कर बनाया जा सकता है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में इनका उपयोग कैसे करें का प्रदर्शन किया |साथ ही बच्चे आसानी से गणित और विज्ञान की अवधारणाओं को समझ सकते हैं| प्रदर्शनी का अवलोकन सरपंच श्रीमती टिकेश्वरी सूरज साहू ,उप सरपंच श्रीमती मंजू ईश्वर देवांगन ,श्री कौशल रात्रे संकुल प्राचार्य ,श्री श्री राम साहू संकुल समन्वयक, शाला प्रबंधन समिति सदस्य याद राम साहू, संतोष सेन ,सूरज साहू सरपंच प्रतिनिधि,गोवर्धन देवांगन, मिलाप कंवर, श्रीमती योगिता साहू ,टिकेश्वरी साहू, निर्मला साहू ,कविता साहू, पूर्णिमा ध्रुवंसी द्वारा किया गया |इसी कड़ी में प्रदर्शनी का औचक निरीक्षण विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री धीरज देवांगन ने की और सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया |संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में माध्यमिक स्तर पर शासकीय माध्यमिक शाला धौराभाठा ने प्रथम स्थान ,शासकीय माध्यमिक शाला नवागांव द्वितीय स्थान ,एवं प्राथमिक स्तर पर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला धौराभाठा प्रथम एवं शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications