धमतरी। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियां चल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी दी साथ ही सभी दलों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा अपने निर्वाचन प्रचार हेतु किए जाने वाले व्यय की गणना, विभिन्न सामाग्रियों, सेवाओं आदि के लिए दर निर्धारण के बारे में भी बताया गया। इनमें मुख्य रूप से खाद्य सामाग्री, पंडाल, मंच-निर्माण, स्वागत द्वार, माइक व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तार, होर्डिंस, फ्लैग्स, बैनर, वाहनों की दैनिक भाड़ा, होटल रेस्ट हाऊस का प्रतिदिन का खर्च, हैलिपैड किराया आदि शामिल है। बैठक में राजनीतिक दल कांग्रेस से ईश्वर देवांगन, भाजपा से विजय साहू, अरमिंदर सिंह, बसपा से अशोक कुमार मेश्राम, आशीष रात्रे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।