कुहकुहा में खाद गोदाम सह कार्यालय का लोकार्पण

कुरुद। कुरुद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुहकुहा में खाद गोदाम सह कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर थी। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने की।विशिष्ट अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर थे।

अपने उद्बोधन में श्रीमति तारिणी ,श्री नीलम व श्री आशीष ने कहा कि प्रदेश आज मुख्यमंत्री श्री बघेल जी के नेतृत्व में खुशहाल है। यहां विकास की इबारत लिखी जा रही है।आज किसानों के हित पर काम करते हुए भूपेश सरकार ने उनका मान बढाया है।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति सुमन साहू,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,जिला सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर,कुहकुहा सोसायटी अध्यक्ष तारेन्द साहू, कुरुद सोसायटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, मौरीकला सोसायटी अध्यक्ष यशवंत साहू, ब्लाक कांग्रेस कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरीय तारक, कुहकुहा सरपंच रुपेश निर्मलकर इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक,धुमा सरपंच बहुर राम साहू आदि थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications