Dhamtari : कम मतदान वाले बूथों में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का लगाया नारा

धमतरी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में कम मतदान वाले केन्द्रों में मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लो-वोटर टर्न आउट के तहत जोधापुर, सोरिदभाट, अंबेडकर चौक, भर्रीपारा स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत जेनेसिस कॉलेज के विद्यार्थियों ने बैनर, तख्तियों एवं नारों के जरिए कॉलेज से होते हुए जोधापुर, अंबेडकर चौक, सोरिदभाट, भर्रीपारा स्कूल तक रैली निकाली।

साथ ही उपस्थित मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर छात्रों को अपने अभिभावकों, परिजनों तथा आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमजन से मतदाता सूची में अपने एवं अपने आसपास के लोगों का नाम होने की जानकारी लेने कहा। साथ ही उन्होंने ’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ संबंधी नारा लगाकार लोगों को प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment

Notifications