धमतरी। सरस्वती शिशु मंदिर सिलौटी की 4 साल की मौसम बच्ची बस की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरपोंगी निवासी योगेश साहू की बेटी ख्याति साहू (4 वर्ष ) सरस्वती शिशु मंदिर सिलौटी में पढ़ती थी। आज सुबह वह बस में सवार होकर स्कूल गई थी। स्कूल में अपने कक्षा में पहुँचने के बाद उसने देखा कि वह अपना चप्पल बस में भूल गई है। उसे लेने के लिए वह बस की तरफ जा रही थी। तभी चालक के बस को रेवार्ष करने के दौरान वह बस के चपेट में आ गई। इसके बाद आचार्य ने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे उपचार के लिए धमतरी के मसीही अस्पताल ने गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
