Dhamtari : लोकतंत्र के महापर्व में अब बच्चे भी निभा रहे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

स्कूल बैग के पीछे नारा, स्लोगन के जरिए मतदाताओं को कर रहे है जागरूक

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है और इन गति में नित नए नए नवाचारो को शामिल किया जा रहा है। जिले के काम मतदान वाले केंद्रों में मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने फ्लैश मॉब, विभिन्न प्रतियोगिताएं, रैली, नारा, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित की जा रही है।

इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान को घर घर पहुंचने जिला प्रशासन द्वारा एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है, जिसमे स्कूली बच्चो के स्कूल बैग के पीछे मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने स्लोगन, नारा आदि लगाया जा रहा है। बच्चे स्कूल आते जाते, घर या आस पास के लोगो को मतदान का महत्व व जिला धमतरी वोट सर्वोपरि का संदेश देते दिखाई देंगे। जिले में लोकतंत्र के महापर्व में अब बच्चे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

बता दे की धमतरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला ‘अ’ संकुल केंद्र शिव सिंह वर्मा के बच्चों द्वारा अपने हाथ से ड्राइंग शीट में यह स्लोगन लिखा गया और मतदाता जागरूकता हेतु इसे अपने बैग के पीछे लगाया गया। इस नवाचार को आने वाले दिनों में और अधिक वृहद पैमाने पर किए जाने की तैयारी चल रही है।

Leave a Comment

Notifications