पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के आह्वान पर नगरी महाबंद को लोगों का मिला व्यापक समर्थन

व्यापारी बंधुओ ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पिछड़े वर्ग को दिया समर्थन

पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को जब तक उनका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक यह संघर्ष रहेगा जारी

प्रदीप साहू @ नगरी। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ नगरी के द्वारा अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरी बंद का आह्वान किया गया था, पिछड़ा वर्ग के आह्वान पर नगरी नगर पूर्ण रूप से बंद सफल रहा, नगर के व्यापारियों ने नगरी बंद का समर्थन करके सभी व्यवसायी ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा

बंद के दौरान बजरंग चौक नगरी में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज के महिला पुरूष सहित समस्त समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण हजारों की संख्या मे एकत्रित होकर अपने हक और अधिकार को लेकर संघर्ष जारी रखने की बात कहा, सभी समाज प्रमुखों ने कहा है कि जब तक संविधान में प्रदत्त अधिकार नहीं मिल जाता तब तक पिछड़ा वर्ग समाज के लोग अपना संघर्ष जारी रहेगा,

पिछड़ा वर्ग समाज के चार सूत्रीय मांग

(1) पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण की व्यवस्था तत्काल लागू किया जाए
(2) धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में पांचवी अनुसूचीत क्षेत्र है, यहां पर पिछड़ा वर्ग के निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जावे
(3) छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग का जातिगत जनगणना डोर टू डोर तत्काल कराई जाए
(4) पिछड़ा वर्ग के लोग 2005 से वन भूमि के अंतर्गत जितने भी लोग कब्जा एवं निवासरत हैं उन्हें वनपट्टा तत्काल प्रदान की जावे,
सभा समाप्ति के पश्चात हजारों महिलाएं और पुरूष रैली के शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान पिछड़ा वर्ग समाज नगरी के सभी पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग संगठन के समस्त जाति के पदाधिकारी व सदस्य गण वरिष्ठ माताएं बहनें एवं युवा साथियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर अपने अधिकार के प्रति एकजुट होकर संघर्ष करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।

Leave a Comment

Notifications