कुरुद। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की सभी प्रकोष्ठ लगातार बैठको एवं सम्मेलन का आयोजन करते आ रही है ।कुरूद विधानसभा में महिला कांग्रेस लोकसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति मोहन ढेपे ने मुंबई से पधार कर महिला कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ताओं की बैठक मे ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि कुरूद विधानसभा में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, । आपका सहयोग एवं ताकत कुरूद विधानसभा को विजय दिलाने में विशेष योगदान रहेगा । छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन इस बार आपको कुरूद में कांग्रेस का विधायक बनाना है इसमें आपकी सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी।
विधानसभा प्रभारी डॉ करुणा कुर्रे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति घामेश्वरी साहू ,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी तारक ,कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि कुरूद विधानसभा में लगभग आधी आबादी महिला मतदाताओं की है महिला कांग्रेस की संगठन के सहभागिता के बिना विधानसभा चुनाव जितना मुश्किल है ,संगठन की पूरी ऊर्जा एवं ताकत हमारे महिला संगठन है।
उपरोक्त कार्यक्रम में उपरोक्त लता पाटले, कीर्ति कुर्रे,प्रदेश महिला सचिव जगजीत कौर ,प्रदेश महिला सचिव रेखा साहू ,संतोषी बनारसी पूर्व जनपद सदस्य , धरमिन साहू जनपद सदस्य, टिकेश्वरी मारकंडे जनपद सदस्य, विशाखा साहू मंडी सदस्य ,कविता साहू सरपंच कठोली ,खुशबू चेमन यादव सरपंच , कमलेश्वरी ध्रुव सरपंच , बिंदा नेताम पूर्व सरपंच कोड़ेबोड़, रोहिणी अग्रवाल उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण, मीना साहू ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी, कांति साहू ,सुमन साहू ,ललिता निर्मलकर ,हीरा निषाद ,शोभा टंडन ,राधिका तोड़कर, दीपा लहरे ,शकुंतला भारती , जोशी ज्योति टंडन, मेला भारती ,लक्ष्मी, गोपेश्वरी जांगड़े ,लोकेश्वरी जांगड़े, कौशल्या टंडन ,सत्यवती भारती, अनीता कुर्रे ,सविता ध्रुव, केवड़ा बाई, रेखा ध्रुव, पुष्पा निषाद, गीता साहू ,गीता यादव, रमीन यादव ,माहेश्वरी पटेल ,गंगेश्वरी ,पांचो महिपाल, सरस्वती, लक्ष्मी कंडरा ,राधिका तोड़कर ,शकुंतला भारती आदि उपस्थित रहे।