माँ कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी प्रारंभ,मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित कराने पंजीयन जारी

रायपुर। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 15/10/2023 दिन रविवार से 23/10/2023 दिन सोमवार तक शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के पावन पुण्य अवसर पर रायपुरा स्थित माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में ज्योति प्रज्वलित करने पंजीयन प्रारम्भ है।
मंदिर प्रभारी पोषण भोई ने बताया कि अतः आप सभी बंधु बांधवों पंचों माताओं बहनों से निवेदन है कि इस पुनीत आयोजन में ज्योति प्रज्ज्वलित करवा माता सेवा का लाभ ले इस हेतु मंदिर प्रभारी एवम् मंदिर समिति और समाज के अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं lसहयोग राशि 701/रूपये निर्धारित है।
पंजीकरण के लिए मंदिर प्रभारी पोषण भोई मोबाइल नम्बर 8982564116 आशीष घेवरिया 8982631080 (मंदिर सदस्य) सोमा भोई 7389537319 (मंदिर सदस्य) गोविंद गौतम 7987109554 (मंदिर सदस्य)भुवन लाल अवसरिया (महासभा अध्यक्ष) 9827898830 पदमा कहार (महासभा उपाध्यक्ष ) 9754340858,पुष्कर कहार (महासभा सचिव)7000107142,गणेश गोहिल (महासभा कोषाध्यक्ष) 8964039036,काजल कहार 7999210989,कुंदन औसर (पूर्व महासभा अध्यक्ष) 6261553010,धनंजय गौतम, 9617158708,कमलेशकहार,9165399027,मनोहर भोई 7000525682विक्रम कहार, ओमप्रकाश, मनीष अवसरिया, नंद किशोर गौतम, यशवंत यमराज, तुलसी गौतम, सुरेश सोनवानी, मिथलेश बोयर, संतोष कहार,रूपेश भार्गव, लक्ष्मी कहार, श्रवण भोई, दिनेश कहार, मुकेश अवसरिया, अमित अवसरिया, केतन भोई,अजय कश्यप,मुकेश कश्यप एवं समस्त मंदिर सदस्य सहित आदि मन्दिर सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।यह जानकारी मन्दिर समिति व समाज के प्रचार-प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications