Dhamtari : जिले की तीनों सीटों से लड़ेगी हमर राज पार्टी – अरविंद नेताम

SHARE:

कुरूद। भाजपा और कांग्रेस की सरकारे सर्व आदिवासी समाज की मांगों को कभी पूरी नहीं की.यह सरकारे कभी ध्यान ही नहीं दिया.इसलिए सर्व आदिवासी समाज को राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरना पड़ा है. हमने अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन हड़ताल किया है लेकिन कभी हथियार नहीं उठाये. आज हमारा समाज मजबूर है और हमर राज पार्टी के वेनर तले चुनावी मैदान में अपना 40 50 प्रत्याशी उतारेगा. उपरोक्त बातें हमर राज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम और कार्यकारी अध्यक्ष बी. एस. रावटे ने कुरूद नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज रुढ़ी जन्य परंपरा पर आधारित है और जल जंगल जमीन जीवन का आधार है और इसे ही अपना चुनावी मुद्दा मानकर लड़ेंगे. साथ ही बेरोजगारी शिक्षा और अन्य आदिवासी हितों की रक्षा को लेकर जनता के समक्ष जाएंगे. पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि समाज के 29 विधायक हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जबकि यह मांग पत्र में हस्ताक्षर भी किए हैं. कांग्रेस सरकार ने आज तक बातचीत के लिए हमें बुलाया तक नहीं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में कोई भी कंपनी कारखाना स्थापित करना चाहती है तो पहले उसे पेसा कानून और आदिवासी समाज के हक अधिकारों के संवैधानिक मापदंड को मानना पड़ेगा. आज सरकार हमारे संवैधानिक हक और बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है. इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Join us on:

Leave a Comment