विधानसभा निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे ईसीआई के 139 प्रेक्षक

63 सामान्य प्रेक्षक, 33 पुलिस प्रेक्षक और 43 व्यय प्रेक्षक शामिल

प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र, निष्पक्ष, बाधारहित और पारदर्शी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 139 प्रेक्षक (Observer) नियुक्त किए हैं। इनमें 63 सामान्य प्रेक्षक (General Observer), 33 पुलिस प्रेक्षक (Police Observer) और 43 व्यय प्रेक्षक (Expenditure Observer) शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इन प्रेक्षकों के मोबाइल नम्बर जारी किए गए हैं। प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतें कर सकते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में पहले चरण के मतदान वाले कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए एस.डी. मंधारे (मोबाइल नम्बर – 7587016521) और कोंडागांव विधानसक्षा क्षेत्र के लिए बालाजी दिगम्बर (मोबाइल नम्बर – 7587016522) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोंडागांव जिले के लिए वाई.एस. रमेश (मोबाइल नम्बर – 7587016523) को पुलिस प्रेक्षक और दिनेश कुमार जांगिड़ (मोबाइल नम्बर – 7587016524) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग ने कबीरधाम जिले के लिए अजय कुमार गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016529) को सामान्य प्रेक्षक, राजेश खुराना (मोबाइल नम्बर – 7587016530) को पुलिस प्रेक्षक और वेंकन्ना तेजवत (मोबाइल नम्बर – 7587016481) को व्यय प्रेक्षक बनाया है। ये तीनों प्रेक्षक कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया और कवर्धा की निगरानी करेंगे।

बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए आर.एच. ठाकरे (मोबाइल नम्बर – 7587016494), जगदलपुर के लिए डॉ. सुब्रत गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016495) और चित्रकोट के लिए सुरेश कुमार मोख्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016496) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बस्तर जिले के लिए क्लाय खोंगसई (मोबाइल नम्बर – 7587016497) को पुलिस प्रेक्षक और प्रवीण रंजन (मोबाइल नम्बर – 7587016498) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शकील अहमद (मोबाइल नम्बर – 7587016482) को सामान्य प्रेक्षक, बिनोद कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016483) को पुलिस प्रेक्षक और विग्नेश शक्तिवेल (मोबाइल नम्बर – 7587016484) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एच.जे. देसाई (मोबाइल नम्बर – 7587016525) तथा भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों के लिए अशोक कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016526) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कांकेर जिले के लिए नेल्ली कुमार सुब्रमण्यम (मोबाइल नम्बर – 7587016527) पुलिस प्रेक्षक और सुशांत कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016528) व्यय प्रेक्षक होंगे।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ और राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुडावंतु एम. नायक (मोबाइल नम्बर – 7587016539) को सामान्य प्रेक्षक तथा मुग्धा किरण सरदेशपाण्डेय (मोबाइल नम्बर – 7587016542) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। डोंगरगांव और खुज्जी के लिए मुकेश कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016540) सामान्य प्रेक्षक तथा ललिता कुमारी (मोबाइल नम्बर – 7587016544) व्यय प्रेक्षक होंगी। राजनांदगांव जिले के लिए नीलाभ किशोर (मोबाइल नम्बर – 7587016541) को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। कोंटा विधानसभा क्षेत्र के लिए संजीव कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016485) को सामान्य प्रेक्षक, चंदन कुमार झा (मोबाइल नम्बर – 7587016486) को पुलिस प्रेक्षक और राजीव रंजन कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016487) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नर्मदेश्वर लाल (मोबाइल नम्बर – 7587016488) को सामान्य प्रेक्षक, विजय कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016489) को पुलिस प्रेक्षक एवं सोभन सूत्रधार (मोबाइल नम्बर – 7587016490) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।

आयोग ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निरंजन कुमार सुधांशु (मोबाइल नम्बर – 7587016532) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. जे. हिमेन्द्रनाथ (मोबाइल नम्बर – 7587016533) को पुलिस प्रेक्षक और सुवेन दास गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016521) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुराग पटेल (मोबाइल नम्बर – 7587016536) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. राघवेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016537) को पुलिस प्रेक्षक और रविराज शाहूराज खोगरे (मोबाइल नम्बर – 7587016538) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री बी. जॉन त्लंग्तिन्खुमा (मोबाइल नम्बर – 7587016641) सामान्य प्रेक्षक, रति रंजन देबनाथ (मोबाइल नम्बर – 7587016642) पुलिस प्रेक्षक और मनेन्दर (मोबाइल नम्बर – 7587016643) व्यय प्रेक्षक होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान वाले सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के लिए डॉ. बी.सी. सतीश (मोबाइल नम्बर – 7587016680), अंबिकापुर के लिए रूपवंत सिंह (मोबाइल नम्बर – 7587016681) और सीतापुर के लिए पी. कोटेश्वर राव (मोबाइल नम्बर – 7587016682) को सामान्य प्रेक्षक बनाया है। अमित बारदार (मोबाइल नम्बर – 7587016683)) को सरगुजा जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है।

लुंड्रा और अंबिकापुर के लिए विजय बहादुर वर्मा (मोबाइल नम्बर – 7587016492) तथा सीतापुर के लिए मंजूनाथ ए.एन. (मोबाइल नम्बर – 7587016493) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर के लिए राकेश शंकर (मोबाइल नम्बर – 7587016674) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. विष्णुकांत (मोबाइल नम्बर – 7587016675) को पुलिस प्रेक्षक एवं श्रीजू एस.एस. (मोबाइल नम्बर – 7587016679) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए तई काये (मोबाइल नम्बर – 7587016562) और सामरी विधानसभा क्षेत्र के लिए जय कृशन अभीर (मोबाइल नम्बर – 7587016563) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिए ओमपति जामवाल (मोबाइल नम्बर – 7587016564) को पुलिस प्रेक्षक और सुनील नायर (मोबाइल नम्बर – 7587016568) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नारायण चंद्र सरकार (मोबाइल नम्बर – 7587016587) को सामान्य प्रेक्षक, मोहम्मद अख्तर रिजवी (मोबाइल नम्बर – 7587016588) को पुलिस प्रेक्षक एवं प्रदीप एन. (मोबाइल नम्बर – 7587016589) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जशपुर जिले के जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजीव प्रशर (मोबाइल नम्बर – 7587016649) को सामान्य प्रेक्षक और यदुवंश यादव (मोबाइल नम्बर – 7587016449) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कुनकुरी और पत्थलगांव के लिए राजीव रंजन (मोबाइल नम्बर – 7587016650) सामान्य प्रेक्षक और ज्योतिश के.ए. (मोबाइल नम्बर – 7587016520) व्यय प्रेक्षक होंगे।

डॉ. फक्कीरप्पा कगिनेल्ली (मोबाइल नम्बर – 7587016651) को जशपुर जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए ललित मोहन रयाल (मोबाइल नम्बर – 7587016671) को सामान्य प्रेक्षक, के.वी. मोहनराव (मोबाइल नम्बर – 7587016672) को पुलिस प्रेक्षक और सौरभ नारायण नायक (मोबाइल नम्बर – 7587016673) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

बिलासपुर जिले के कोटा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए न्याली एते (मोबाइल नम्बर – 7587016620), बिल्हा और बिलासपुर के लिए कुमार प्रशांत (मोबाइल नम्बर – 7587016621) तथा बेलतरा और मस्तूरी के लिए उदयन मिश्रा (मोबाइल नम्बर – 7587016623) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
हर्षद सदाशिव आराधि (मोबाइल नम्बर – 7587016625) को कोटा और तखतपुर के लिए, आर. भूपति (मोबाइल नम्बर – 7587016626) को बिल्हा और बिलासपुर के लिए तथा अजय कुमार अरोड़ा (मोबाइल नम्बर – 7587016627) को बेलतरा और मस्तूरी के लिए व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। सतीश कुमार गजभिये (मोबाइल नम्बर – 7587016624) को बिलासपुर जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है।

आयोग ने लोरमी और मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए गंगातरण डी. (मोबाइल नम्बर – 7587016569) को सामान्य प्रेक्षक, राम सिंह (मोबाइल नम्बर – 7587016570) को पुलिस प्रेक्षक और राजकुमार आर. मकवाना (मोबाइल नम्बर – 7587016571) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा और जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉ. जे. गणेशन (मोबाइल नम्बर – 7587016594) को तथा पामगढ़ के लिए डॉ. किरण एच. कुलकर्णी (मोबाइल नम्बर – 7587016595) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है।

जांजगीर-चांपा जिले के लिए एम. अर्शि (मोबाइल नम्बर – 7587016596) को पुलिस प्रेक्षक और बिमल चन्द्र (मोबाइल नम्बर – 7587016491) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कोरबा जिले के रामपुर और कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रियातु मंडल (मोबाइल नम्बर – 7587016645) तथा कटघोरा एवं पाली-तानाखार के लिए चंद्र कुमार जमटिया (मोबाइल नम्बर – 7587016646) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

कोरबा जिले के लिए सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी (मोबाइल नम्बर – 7587016647) को पुलिस प्रेक्षक और ओ.एन. हरिप्रसाद राव (मोबाइल नम्बर – 7587016535) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सी.एन. लांगफई (मोबाइल नम्बर – 7587016551), रायगढ़ के लिए रूपांजलि कार्तिक (मोबाइल नम्बर – 7587016552) और खरसिया के लिए शशिन कुमार बराज (मोबाइल नम्बर – 7587016553) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

लुन्सेह किप्गेन (मोबाइल नम्बर – 7587016554) को रायगढ़ जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। ओम प्रकाश (मोबाइल नम्बर – 7587016557) को लैलूंगा और रायगढ़ तथा श्री पी. सुगेन्द्रन (मोबाइल नम्बर – 7587016558) को खरसिया और धरमजयगढ़ के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए शांतनु साहा (मोबाइल नम्बर – 7587016597) सामान्य प्रेक्षक, सुनील कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016598) पुलिस प्रेक्षक और महेश चंद भारद्वाज (मोबाइल नम्बर – 7587016599) व्यय प्रेक्षक होंगे।

सक्ती जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लिए मोहम्मद वाई. सफीरुल्ला (मोबाइल नम्बर – 7587016637) तथा चंद्रपुर और जैजैपुर के लिए उमाकांत त्रिपाठी (मोबाइल नम्बर – 7587016638) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सक्ती जिले के लिए शैलेन्द्र कुमार बामवाल (मोबाइल नम्बर – 7587016639) पुलिस प्रेक्षक और अतुल कुमार रामदास गोखे (मोबाइल नम्बर – 7587016640) व्यय प्रेक्षक होंगे। सारंगढ़ विधानसभा के लिए तापस रे (मोबाइल नम्बर – 7587016590) और बिलाईगढ़ के लिए पवन कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016591) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए राजेन्द्र कुमार मीणा (मोबाइल नम्बर – 7587016592) को पुलिस प्रेक्षक एवं रत्नेश कुमार सिंह (मोबाइल नम्बर – 7587016593) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रायपुर जिले के धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के लिए एस. अमृता जोती (मोबाइल नम्बर – 7587016576), रायपुर ग्रामीण के लिए रविन्द्र लक्ष्मण बिंवाडे7 (मोबाइल नम्बर – 7587016577), रायपुर पश्चिम के लिए इसरायल वात्रे लंग्टी (मोबाइल नम्बर – 7587016578), रायपुर उत्तर के लिए विमला आर. (मोबाइल नम्बर – 7587016579), रायपुर दक्षिण के लिए डॉ. लक्ष्मीशा जी . (मोबाइल नम्बर – 7587016580), आरंग के लिए मीर तारिक अली (मोबाइल नम्बर – 7587016581) तथा अभनपुर के लिए डॉ. बिष्णु प्रसाद मिश्रा (मोबाइल नम्बर – 7587016582) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। वाघे प्रसादराव अन्नासाहेब (मोबाइल नम्बर – 7587016584) को धरसीवा और रायपुर ग्रामीण, विजयानंद भारतीय (मोबाइल नम्बर – 7587016585) को रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण तथा सुदीप डबास (मोबाइल नम्बर – 7587016586) को आरंग और अभनपुर के लिए व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। बी. चन्द्र शेखर (मोबाइल नम्बर – 7587016583) रायपुर जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र और धमतरी के लिए मनीष अग्रवाल (मोबाइल नम्बर – 7587016545) तथा कुरूद के लिए दीपक रामचंद्र टावरे (मोबाइल नम्बर – 7587016546) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। धमतरी जिले के लिए विजय राव (मोबाइल नम्बर – 7587016547) को पुलिस प्रेक्षक और चंद्रशेखर बाबू (मोबाइल नम्बर – 7587016534) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

राजिम और बिंद्रा-नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पी.सी. मीणा (मोबाइल नम्बर – 7587016548) को सामान्य प्रेक्षक, अरूण कुमार श्रीवास्तव (मोबाइल नम्बर – 7587016549) को पुलिस प्रेक्षक एवं एस. ईश्वर (मोबाइल नम्बर – 7587016550) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। सरायपाली और बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए जफर मलिक (मोबाइल नम्बर – 7587016656) को सामान्य प्रेक्षक तथा योगेश कुमार शर्मा (मोबाइल नम्बर – 7587016659) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

खल्लारी और महासमुंद के लिए विवेक एल. भीमनवार (मोबाइल नम्बर – 7587016657) को सामान्य प्रेक्षक और नीलेश रौतकर (मोबाइल नम्बर – 7587016670) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कृष्ण कुमार वी.के. (मोबाइल नम्बर – 7587016658) महासमुंद जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक होंगे। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लिए राजेन्द्र भरूड़ (मोबाइल नम्बर – 7587016652) तथा बलौदाबाजार और भाटापारा के लिए एस. अनीश शेखर (मोबाइल नम्बर – 7587016653) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए नजमुल होड़ा (मोबाइल नम्बर – 7587016654) को पुलिस प्रेक्षक एवं संतोष कुमार गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016531) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।

आयोग ने दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए नितिन सिंह भदौरिया (मोबाइल नम्बर – 7587016628), दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर के लिए आर. लालवेना (मोबाइल नम्बर – 7587016629), भिलाई नगर के लिए दीपक कुमार मीणा (मोबाइल नम्बर – 7587016630), वैशाली नगर के लिए डॉ. राज कृशन पृथी (मोबाइल नम्बर – 7587016631) तथा अहिवारा के लिए सुवेन्दु कानूनगो (मोबाइल नम्बर – 7587016632) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। पाटन, दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर के लिए सुकुमार सरकार (मोबाइल नम्बर – 7587016635) तथा भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा के लिए तारिक मबूद (मोबाइल नम्बर – 7587016636) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।

डॉ. बी. नवीन कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016634) दुर्ग जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक होंगे। संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लिए केशवेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016572) को सामान्य प्रेक्षक, देवाकर शर्मा (मोबाइल नम्बर – 7587016573) को पुलिस प्रेक्षक तथा श्रीकांत रेड्डी (मोबाइल नम्बर – 7587016574) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अभिषेक कृष्ण (मोबाइल नम्बर – 7587016559) को सामान्य प्रेक्षक, नारायणन टी. (मोबाइल नम्बर – 7587016560) को पुलिस प्रेक्षक और ब्रजेश कुमार सिंह (मोबाइल नम्बर – 7587016561) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

Notifications