आलेखुंटा में सायकल में मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर सतत् नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी बिरेझर को आज मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम आलेखुंटा के पास एक व्यक्ति द्वारा सायकल में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने ले जा रहा है कि सूचना पर बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर संदेही को मादक पदार्थ गांजा सायकल के हैंडल में लटका कर बिक्री करने ले जाते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम ढाल सिंग साकिन भरदा,थाना कुरूद के पास सायकल के हेंडल में एक सफेद बोरी छोले में लटका के मादक पदार्थ गांजा रखा था जिसको उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 01 किलो 400 किलोग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 14000/-रूपये का एवं प्रयुक्त सायकल किमती 1500/-रूपये का जुमला 15500/- रूपये जप्त किया गया,एवं गांजा को सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20(ख) 2(ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी का नाम -: ढाल सिंग पिता खेदराम ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरदा,थाना कुरूद,जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications