धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को निष्पक्ष,निर्भिग्य एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु वर्ष 2023 जनवरी माह से अब तक 74 लोगों पर 110 सीआरपीसी.के तहत कार्यवाही कि गई है तथा 3410 लोगों के ऊपर 107,116 कि कार्यवाही कि गई है एवं 151 सीआरपीसी के तहत 441लोगों के उपर कार्यवाही की गई है।
इस माह आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा सर्वाधिक प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है कुल में 3943 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाऊंड ओवर किया गया है। छ.ग.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 (जिला बदर)के तहत 05 बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण पेश किया गया हैं।
इस पूरे वर्ष में अब तक कुल 3943 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, सकड़ों लोग जेल भेजें गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3219 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और 2021 में 2314 लोगो पर कार्यवाहियां हुई थी। धमतरी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।