राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया मतदान जागरूक अभियान

धमतरी। महामाया कृषि महाविद्यालय सियादेही धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत शनिवार को ग्राम सियादेही में विद्यार्थियों ने मतदात जागरूकता रैली निकाली, जिसमे सभी विद्यार्थीयो ने ग्रामवासियों को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थीयो ने रैली में यह अपील की , कि बिना किसी भय, लालच के लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान करने जाए। इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी श्री मूरत सी है। साथ ही सहायक कार्यक्रम अधिकारी फनेश्वर साहू भी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। छात्र ढालेश्वर साहू सहित सभी का सराहनीय योगदान मिल रहा है ।

Leave a Comment

Notifications