धमतरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें प्रवीणा मारूतकर, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचना कुरूद, दीनबंधु, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भरदा कुरूद, गजेन्द्र कुमार शिक्षक, शासकीय माध्यमिक शाला धूमा कुरूद और वीरेन्द्र कुमार, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सातबहना नगरी शामिल है।
