मतदान करने युवाओं में दिखा उत्साह

युवा मतदाताओं ने कहा -लोकतंत्र के महापर्व में आहूति डालने का मिला मौका

धमतरी। जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता इस बात काफी उत्साहित नजर आये। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों में पहली बार मतदान करने युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की और उत्साहित होकर सेल्फी प्वाइंट में जमकर सेल्फी भी ली। मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर पहली बार वोट करने वाले युवक-युतवियां आज बूथ पर पहुंची। पहुंचे। इस अवसर पर हटकेशर वार्ड की देवांशी गढ़वी और कनिका सिन्हा ने कहा कि पहली बार वोट देकर मुझे काफी खुशी हुई है। वहीं कुमारी मनीषा साहू, कुमारी कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमें भी अब आहूति देने का अधिकार मिल गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications