कुरूद @ मुकेश कश्यप। महावर महिला मंडल कुरूद द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन समाज की वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष सुशीला महावर सुशीला महावर। शुभारंभ अध्यक्ष सीता महावर पूर्व अध्यक्ष सुशीला महावर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तद उपरांत सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता,खेलकूद, प्रतियोगिता, बच्चों का फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया अंताक्षरी मे नीता,सुनीता,मेघा प्रथम स्थान पर रहे,वंदना,रौशनी,अनिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । खेलकूद मे रचना ,संतोष प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्मला, संगीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चो के फैंसी ड्रेस मे हनुमान जी की भूमिका मे लक्ष,डाक्टर की भूमिका मे उमंग,श्रवण कुमार की भूमिका मे राघव,राधा की भूमिका मे सौम्या,नन्ही परी की भूमिका मे लाडो महावर ने प्रस्तुति दी।सभी विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सीता महावर नीता,कुसुम, संतोष, सुशीला,निर्मला, शोभा,सत्यवती, अनिता, अमिता,संगीता,पिंकी,सुनीता,रोशनी,वंदना,कृष्णा, रचना, मौसमी, अंजू,मेघा,सुमित्रा, अनिता, रामकली,मधु,पुष्पा,अंजू,कुसुम, संतोषी,उपस्थित रहे।मंच संचालन संतोषी महावर व अनिता महावर ने किया ।कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अध्यक्ष सीता महावर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कृषि विश्वविद्यालय में जुटेंगे देश भर के कृषि अर्थशास्त्री
Hamar Dhamtari
राज्य में अब तक 38.98 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
Hamar Dhamtari
मुख्यमंत्री ने की बलौदाबाजार भाटापारा में बड़ी घोषणा, पढ़िए
Hamar Dhamtari